असर खबर का- सीमा ज्ञान में आ रही अड़चनों को लेकर हटाया अतिक्रमण
राजकीय विद्यालय सेकुड का मामला
खेल मैदान भूमि को तरमीम करने पहुंचा तहसील प्रशासन
हरनावदाशाहजी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेंकुड़ के खेल मैदान की भूमि आवंटन के बाद सीमाज्ञान में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सोमवार को तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। गौरतलब रहे कि सोमवार 9 दिसम्बर को ही दैनिक नवज्योति में '' खेल मैदान की भूमि का आवंटन करके भूले, कैसे निखरेगी प्रतिभाएं'' नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद ही छीपाबड़ौद तहसील प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंच तरमीम शुद्धीकरण की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही खेल मैदान की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया। हालांकि इस दौरान कुछ ग्रामीणों के विरोध का सामना भी प्रशासन को करना पड़ा। सोमवार को छीपाबड़ौद तहसीलदार सुरेंद्र गुर्जर, नायब तहसीलदार त्रिलोक शर्मा, पटवारी अश्विनी कुमार ने सेकुड़ पहुंचकर विद्यालय के लिए आवंटित भूमि का मौका देखा और उस पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया।
यह था मामला
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम सेंकुड़ के खेल मैदान की भूमि का प्रशासन द्वारा आवंटन के 6 वर्ष बाद भी सीमाज्ञान नहीं करने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा छीपाबड़ौद तहसील के ग्राम सेकुड़ के खसरा संख्या 409 में 5 बीघा भूमि का आवंटन 10 सितंबर 2018 को स्थानीय विद्यालय के खेल मैदान के लिए आवंटन किया जा चुका था। इस आवंटित खेल मैदान की जगह पर कुछ अतिक्रमण भी हो रहा था। अतिक्रमण को तहसील प्रशासन की अगुवाई में जेसीबी से हटवाया गया। मौके पर ही तरमीम शुद्धीकरण के लिए विद्यालय प्रशासन ने छीपाबड़ौद तहसीलदार को लेटर हेड के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि सेकुड़ विद्यालय की आवंटित भूमि विद्यालय भवन की चारदीवारी से ही सलंग्न है। तरमीम शुद्धीकरण करते हुए खेल मैदान की आवंटित भूमि का सीमाज्ञान किया जाए।
पूर्व में आवंटित जमीन की तरमीम गलत हो जाने के कारण सीमाज्ञान नहीं हो पाया। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों की शिकायत पर हमने मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की। अब दुबारा तरमीम शुद्धीकरण करवाई जाएगी उसके बाद आवंटित जमीन का सीमा-ज्ञान करवाकर राजकीय विद्यालय सेकुड़ को सुपुर्द करेंगे। साथ ही सोमवार को इस जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को भी हटवाया गया और बाकी लोगों को 8 दिन में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है।
-सुरेंद्र गुर्जर, तहसीलदार, छीपाबड़ौद।
Comment List