लूट का खुलासा : पांच जनों ने बनाया प्लान, दो गिरफ्तार, लूटी गई 3 लाख की राशि बरामद
व्यापारी का मुनीम और चालक निकले साजिशकर्ता
डीग जिले की पहाड़ी पुलिस ने चार दिन पूर्व कस्बे के मुख्य बाजार में दिन-दहाडे़ हुई लूट की वारदात का पदार्फाश करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीकरी। डीग जिले की पहाड़ी पुलिस ने चार दिन पूर्व कस्बे के मुख्य बाजार में दिन-दहाडे़ हुई लूट की वारदात का पदार्फाश करते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले परिवादी का मुनीम और वाहन चालक निकले हैं। पुलिस के अनुसारव चार दिन पूर्व परिवादी राहुल निवासी पहाड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार दोपहर दुकान का मुनीम हेमेन्द्र पैमेंट लेने गोपालगढ़ गया था। गोपालगढ़ से तगादा करने के बाद वह थैला लेकर घर की तरफ पैदल आ रहा था, जैसे ही उसने घर का गेट खोले तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश में से एक मुनीम से थैला छीन कर बाइक पर सवार हो गया आर वारदात के बाद दोनों मौके से भाग गए। बैग मे करीब चार लाख एक हजार रुपए थे। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी में मुनीम से बैग को छुडाते समय बदमाशों का बनावटी प्रयास करना प्रतीत होने पर मुनीम हेमेन्द्र के वारदात में शरीक होने की आशंका हुई। सामने आया कि परिवादी राहुल सेठ का कस्बा पहाडी, गोपालगढ, कामा, डीग में परचून सामान का थोक का व्यापार है। विष्णु पुत्र रामधन गुर्जर निवासी कस्बा पहाडी, परिवादी की गाडी पर चालक है। हेमेंद्र निवासी पहाडी भी परिवादी के यहां मुनीम का काम करता है। दोनों को परिवादी के काम-काज, पैसो के लेन-देन की पूरी जानकारी रहती थी। जांच में पता चला कि हेमेन्द्र, विष्णु, देवीसिंह पुत्र केसरी, राकेश पुत्र माग्या निवासियान बोडोली डहर, रवि पुत्र मानसिंह निवासी बयाना ने मिलकर पूर्व में परिवादी के साथ लूट करने का प्लॉन बनाया था, लेकिन गत 2 माह से परिवादी व्यापार के पैसों को साथ लेकर घर नहीं आ रहा था व कामां-डीग में ही बैंक में जमा करवा देता था। इसके बाद पांचों ने लूट की योजना बनाई गई।
मामले में राहुल सेठ के चालक विष्णु गुर्जर, मुनीम हेमेन्द्र लोध को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रवि गुर्जर निवासी बयाना समेत तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के तीन लाख तेरह हजार रुपए बरामद कर वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है।

Comment List