महिला ब्लैकमेल-दुष्कर्म काण्ड : चस्का कैफे और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की उठी मांग
पीड़िता को दुष्कर्मियों से मिलवाने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार
आरोप है कि आमिर ने पीड़िता पर यहां सहेलियों से दोस्ती कराने एवं उनकी सोशल मीडिया की आईडी देने का दबाव बनवाया एवं अश्लील हरकतें की।
भीलवाड़ा। शहर के बड़ला चौराहा क्षेत्र में संचालित चस्का कैफे में नशीली कॉफी पिलाने के बाद युवती से दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने के मामले में पीड़िता को दुष्कर्मियों से मिलवाने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूर्व में गिरफ्तार आठों आरोपियों से पुलिस ने सिंधूनगर, पॉलोटैक्निक कॉलेज क्षेत्र, शिवाजी गार्डन स्थित घटनास्थलों की मौका तस्दीक करवाई है। डीएसपी (सिटी) मनीष बडगुर्जर ने बताया कि शहर के बड़ला चौराहा क्षेत्र में स्थित चस्का कैफे पर एक युवती के साथ पिछले एक साल से समुदाय विशेष के 8 युवकों द्वारा ब्लैकमेल कर किए जा रहे सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में रविवार को कोतवाली में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने 4 घंटे में सामूहिक दुष्कर्म के इस कांड में लिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पीड़िता को दुष्कर्मियों से मिलवाने वाली महिला आरोपी तिलकनगर रोड गुलजार नगर, मदरसा के पास रहने वाली साहिन मंसूरी उर्फ जैसलीन पुत्री मोहम्मद युसूफ मंसूरी (20) फरार हो गई थी। जिसे पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से दस्तयाब कर लिया।
जिसे बाद में पुलिस यहां ले आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, जांच अधिकारी डीएसपी बडगुर्जर ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला व बबलू से चस्का रेस्टोरेंट और चस्का कैफे में स्थित दुष्कर्म स्थल की मौका तस्दीक करवाई। इसके अलावा एक अन्य स्थल तिलकनगर क्षेत्र स्थित पोलोटैक्निक कॉलेज क्षेत्र में भी अशरफ लाला से मौका तस्दीक करवाई गई। आरोप है कि आमिर ने पीड़िता पर यहां सहेलियों से दोस्ती कराने एवं उनकी सोशल मीडिया की आईडी देने का दबाव बनवाया एवं अश्लील हरकतें की।
दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा के बैनर तले बेटियों ने भी छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग के जरिये समाज विशेष के युवकों द्वारा की गई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुये प्रशासन से मामले की तह तक जाने और घटना में लिप्त सभी दोषियों व सहयोगियों को जल्द अधिकतम कठोर सजा दिलाने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।
Comment List