होली पर्व पर रेलवे करेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को होगी सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा
भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल 10 से 31 मार्च तक भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 4.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 10 मार्च से 24 मार्च तक जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 9.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 11 से 25 मार्च तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11.15 बजे रवाना होकर बुधवार को तड़के 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 8 से 29 मार्च तक भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 9 से 30 मार्च तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
भगत की कोठी (जोधपुर)- हरिद्वार स्पेशल 10 से 31 मार्च तक भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 4.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 11 मार्च से 1 अप्रैल तक हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर रात 11.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, सहारनपुर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Comment List