आरयूएचएस में कुलपति बनाने पर कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उठाए सवाल
अनुभवी डॉक्टरों की योग्यता पर प्रश्नचिह्न
इस निर्णय से राज्य में चिकित्सा क्षेत्र में योग्य डॉक्टरों की अनदेखी होने की आशंका जाहिर की गई।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक डॉ. शिखा मील बराला ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) में गैर डॉक्टर को कुलपति बनाए जाने पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक फार्मासिस्ट को वीसी नियुक्त करना राजस्थान के वरिष्ठ और अनुभवी डॉक्टरों की योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
डॉ. मील ने इस निर्णय को अनुचित बताते हुए कहा कि राजस्थान के डॉक्टर, जिन्होंने अपने करियर में हजारों विशेषज्ञ तैयार किए, इस पद के लिए उपयुक्त क्यों नहीं माने गए। उन्होंने इसे स्वास्थ्य विभाग के गलियारों में चर्चा का विषय बताया। इस निर्णय से राज्य में चिकित्सा क्षेत्र में योग्य डॉक्टरों की अनदेखी होने की आशंका जाहिर की गई।
Comment List