मछलियों के पम्प के इंपैलर में फंसने का खतरा: बीछवाल जलाशय से मछलियों को स्थाई रूप से हटाने का काम शुरू

पंजाब से बुलाई विशेषज्ञों की टीम, मछलियां निकालने में लगी नावें और फ्रिजर वाले वाहन

 मछलियों के पम्प के इंपैलर में फंसने का खतरा: बीछवाल जलाशय से मछलियों को स्थाई रूप से हटाने का काम शुरू

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीछवाल स्थित जलाशय से मछलियों को स्थायी रूप से हटाने का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया है। कारण बताया गया है कि जलाशय में मछलियां होने की स्थिति में इसमें बचे हुए कम पानी का उपयोग भी संभव नहीं है। तकनीकी विशेषाज्ञों के अनुसार जलाशय में कम पानी रहने के दौरान मछलियों के पम्प के इंपैलर में भी फंसने का खतरा होता है।

बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीछवाल स्थित जलाशय से मछलियों को स्थायी रूप से हटाने का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया है। कारण बताया गया है कि जलाशय में मछलियां होने की स्थिति में इसमें बचे हुए कम पानी का उपयोग भी संभव नहीं है। तकनीकी विशेषाज्ञों के अनुसार जलाशय में कम पानी रहने के दौरान मछलियों के पम्प के इंपैलर में भी फंसने का खतरा होता है। मशीनरी के खराब होने का भी डर रहता है। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने अपनी मौजूदगी में बुधवार को जलाशय से मछलियां निकलवाने का काम शुरू करवाया। उन्होंने जलाशय का निरीक्षण किया और पानी की उपलब्धता के बारे में जाना।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि बीछवाल जलाशय का निर्माण 1994 में हुआ। इसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में पेयजल वितरण किया जाता है। वर्तमान में बीछवाल जलाशय में बड़ी संख्या में मछलियां हैं। जलाशय में पानी का लेवल कम होने के कारण इन मछलियों के लिए ऑक्सीजन कम हो जाती है। इससे मछलियों के जीवन पर भी खतरा हो जाता है। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर जलाशय निर्माण के बाद पहली बार यहां से मछलियां निकलवाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य के लिए पंजाब से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है तथा मछलियां निकालने के लिए नावों और फ्रिजर वाले वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। यह कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जलाशय की साफ सफाई का कार्य भी हो जाएगा। जिससे जलाशय में निचले स्तर का पानी भी आपूर्ति के लिए उपयोग में आ सकेगा। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

शाह से मिलेंगे साय : नक्सली उन्मूलन पर निर्णायक रणनीति पर होगी चर्चा, पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी रहेगी बैठक का हिस्सा शाह से मिलेंगे साय : नक्सली उन्मूलन पर निर्णायक रणनीति पर होगी चर्चा, पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी रहेगी बैठक का हिस्सा
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार साय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को...
जल प्रबंधन पर सरकार का फोकस : जल संसाधन मंत्री का दो दिन कोटा संभाग का दौरा, सरकार जल प्रबंधन और जल संसाधन परियोजनाओं को लेकर गंभीर 
जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा
अच्छाई और बुराई का फिर होगा आमना-सामना : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें तारीख 
ट्रम्प के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, ट्रंप के कई फैसलों को गलत बताया
वेंस के जयपुर दौरे में सुरक्षा में तैनात होंगे आठ आईपीएस समेत 2500 पुलिसकर्मी
पीएम मोदी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकीपत्नी उषा वेंस के साथ करेंगे रात्रिभोज आयोजित, टैरिफ पर होगी बात