असर खबर का - लंबे समय से बंद नाली का सफाई कार्य हुआ शुरू
ग्रामीणों ने नवज्योति का जताया आभार
ग्रामीणों ने इसके लिए नवज्योति को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सांवतगढ़। ग्राम पंचायत सांवतगढ़ मुख्यालय पर लंबे समय से बंद पड़ा हुआ नाली सफाई का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है। ग्रामीणों ने इसके लिए नवज्योति को धन्यवाद ज्ञापित किया है। नाली सफाई समय पर नहीं होने पर सड़क पर जगह-जगह गंदा पानी फैल रहा था जिससे कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बना रहता था। ग्रामीणों की शिकायत पर दैनिक नवज्योति ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर 10 अक्टूबर के अंक में "स्वच्छ भारत मिशन योजना की उड़ रही धज्जियां" के शीर्षक से समाचार को प्रमुखता से किया था प्रकाशित। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा नाली सफाई को लेकर टेंडर प्रक्रिया करवाकर संवेदक को नियुक्त किया गया था। संवेदक की टीम ने सांंवतगढ़ में नाली सफाई का कार्य शुरू कर दिया है।
सांवतगढ़ के ग्रामीण लंबे समय से सफाई की मांग कर रहे थे,पंचायत समिति पर टेंडर करवा कर संवेदक को नियुक्त कर सफाई कार्य शुरू करवा दिया है। अब सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
-पियूष जैन, विकास अधिकारी हिण्डोली।
Comment List