एक विवाह ऐसा भी: अस्पताल में हुई वरमाला और मांग में भरा सिन्दूर

4 दिन पहले सीढ़ियों से गिरकर गंभीर घायल हुई थी दुल्हन 

एक विवाह ऐसा भी: अस्पताल में हुई वरमाला और मांग में भरा सिन्दूर

दुल्हन मधु की बारात भाऊपुर रामगंज मंडी से आनी थी लेकिन 8 फरवरी को घर में मेहमान इकट्ठा थे और खाटू श्याम संध्या हुई। अचानक चक्कर आने से दुल्हन सीढ़ियों से अनियंत्रित होकर गिरी और गंभीर घायल हो गई। परिजन मधु को कोटा लेकर पहुंचे, जहां उसके दोनों हाथों में फ्रेक्चर हुआ और गर्दन में भी चोट आई।

रावतभाटा।  कोटा के एमबीएस अस्पताल में रविवार को हिंदी फिल्म विवाह का दृश्य साकार हो गया। शादी से चार दिन पहले दुल्हन के घर में ही चक्कर आने पर सीढ़ियों में गिरने पर दोनों हाथ फैक्चर हो गए और शुक्रवार को फिर से दुल्हन की तबियत खराब हो गई। ऐसे में उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में रविवार को शादी के मुर्हूत के चलते दूल्हा अस्पताल पहुंचा और अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाकर मांग में सिंदूर लगाया। इस दौरान जो भी मौके पर मौजूद रहा उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बारात में ना तो बैंड बाजा ना ही कोई बराती सिर्फ दूल्हे के साथ परिवार के चंद लोग और दूल्हा बारात लेकर कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचा। 

दरअसल रावतभाटा निवासी भाई बहन की शादी 12 फरवरी रविवार को होनी थी। दुल्हन मधु की बारात भाऊपुर रामगंज मंडी से आनी थी लेकिन 8 फरवरी को घर में मेहमान इकट्ठा थे और खाटू श्याम संध्या हुई। अचानक चक्कर आने से दुल्हन सीढ़ियों से अनियंत्रित होकर गिरी और गंभीर घायल हो गई। परिजन मधु को कोटा लेकर पहुंचे, जहां उसके दोनों हाथों में फ्रेक्चर हुआ और गर्दन में भी चोट आई। उपचार के बाद दुल्हन को वापस घर लाया गया, लेकिन बारात आने से एक दिन पहले दुल्हन की फिर तबीयत बिगड़ गई जिस पर उसे कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को तय समय के मुताबिक दूल्हा पंकज परिजनों के साथ कोटा एमबीएस अस्पताल में पहुंचा और अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाकर मांग में सिंदूर लगाया। 

Tags: marriage

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई