फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

आरोपियों से जिंदा कारतूस सहित पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद

फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार

सरदारशहर। कस्बे में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी व उसके सहयोगियों को महज 48 घंटे में पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है। 13 जून को मान खां पुत्र अजीम खां चायल निवासी वार्ड 29 व मांगीलाल जैसनसरिया निवासी वार्ड 40 ने अरशद क्यामखानी व अन्य पर फिरौती मांगने व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया था।

सरदारशहर। कस्बे में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी व उसके सहयोगियों को महज 48 घंटे में पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है। 13 जून को मान खां पुत्र अजीम खां चायल निवासी वार्ड 29 व मांगीलाल जैसनसरिया निवासी वार्ड 40 ने अरशद क्यामखानी व अन्य पर फिरौती मांगने व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए चूरू पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद मीणा, आरपीएस इंसार अली के सुपर विजन में सीआई बलराज सिंह मान, पुलिस उपनिरीक्षक रामप्रताप, उप निरीक्षक सुरेश कुमार थाना प्रभारी साहवा व जोगिंदर एएसआई जिला विशेष टीम के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर की।

उच्च अधिकारियों के निर्देश में उप निरीक्षक सुरेश कुमार प्रभारी जिला विशेष टीम के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने लगातार 48 घंटे तक रतनगढ़, जयपुर, गुड़गांव व दिल्ली में पीछा करते हुए मुख्य आरोपी अरशद पुत्र रजाक, शाहरुख पुत्र लियाकत अली, इमरान पुत्र हबीब खां व हिमायत खान पुत्र शाहदत अली को करनाल हरियाणा से गिरफ्तार कर अनुसंधान अधिकारी को सुपुर्द कर दिया।मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को चूरू पुलिस अधीक्षक डी आनंद ने सरदारशहर थाने में प्रेस वार्ता कर कई खुलासे किये।

एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में हरियाणा पुलिस, डीएसटी टीम व साइबर सैल चूरू की विशेष भूमिका रही। एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकार्ड मौजूद है। ऐसे में आरोपियों से गहन पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है। कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश कंस्वा प्रभारी जिला विशेष टीम, कांस्टेबल श्रवण कुमार, राजेश छापोला, रुपाराम सुभाष पांडर, राजेश कुमार थाना साहवा, जोगेंद्र एएसआई प्रभारी जिला विशेष टीम, कॉन्स्टेबल रोशन, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, कुलदीप, मोहरपाल, सुमित, संदीप कुमार, विक्रम, मुकेश कुमार, धन्नाराम, रामफल, भीम, उप निरीक्षक रामप्रताप गोदारा, हेड कांस्टेबल भागीरथ साइबर सेल चूरू व धर्मवीर साइबर सेल चूरू आदि शामिल रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ अलवर टाइगर मैराथन में उत्साह एवं उमंग के साथ दौड़े हजारों एथलीट, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया शुभारंभ
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया...
भारतीयों के निर्वासन पर बोले खट्टर : अमेरिका ने पहले भी लोगों को किया है निर्वासित, इस बार का तरीका ठीक नहीं
लेबनान में इजरायल ने किया ड्रोन हमला : सेना ने सीमा क्षेत्र में चलाया विस्फोट अभियान, 6 लोगों की मौत 
पिकअप और मोटरसाइकिल में भिडंत, एक युवक की मौत, 2 घायल
बंगलादेश में हिंसा एवं मंदिरों में तोड़फोड़ पर भारत सरकार मौन, वैश्विक मंच पर अभी तक नहीं दिया कोई बयान : गहलोत
पंजाब में पुलिस ने बिछाया जाल : 10 अवैध देसी पिस्तौल के साथ नाबालिग गिरफ्तार, धंधे में लंबे समय से है लिप्त 
विकास में सभी की हो समान रूप से भागीदारी, हरिभाऊ बागडे ने किया आह्वान