पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर शव कुण्ड में फेंके : मृतकों के शरीर पर मिले चोटों के निशान
आरोपी ने मृतका के पिता को धमकाया
मृतका के पिता का कहना था कि मौके पर जंवाई सुभाष पोटलिया ने लोगों के सामने कहा कि मैंने सभी को मारकर कुंड में डाला है।
सरदारशहर। चूरू जिले के बंधनाऊ गांव में शनिवार रात एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर शव पानी के कुण्ड में फेंक दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कुण्ड से बाहर निकाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में मृतका के पिता ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे सूचना मिली कि सुभाष पोटलिया ने पत्नी व तीनों पुत्र-पुत्रियों की हत्या कर शव कुंड में फेंक दिए हैं। पुत्री जेठी (24) व दोहिती इंसिका के शव कुण्ड के बाहर पड़े थे व दोहिती आरूसी व दोहिता संजय का शव कुंड के अंदर पड़े थे। पुत्री जेठी के ठोडी व कनपटी पर गंभीर चोट लगी हुई थी तथा बच्चे- बच्चियों के भी चोटें थी।
आरोपी ने मृतका के पिता को धमकाया
मृतका के पिता का कहना था कि मौके पर जंवाई सुभाष पोटलिया ने लोगों के सामने कहा कि मैंने सभी को मारकर कुंड में डाला है। मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो उनका भी हाल ऐसा ही होगा, सबको जान से मार डालूगां। वहीं सुभाष के चाचा मुखराम ने भी धमकी दी कि यदि किसी ने शिकायत की तो यही हाल उनका होगा।

Comment List