बकरियों पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, 9 बकरियों सहित एक भैस को उतारा मौत के घाट

कुत्तों के आतंक से ग्रामीण दहशत में लगा रहें प्रशासन से सुरक्षा की गुहार 

बकरियों पर कुत्तों के झुंड ने किया जानलेवा हमला, 9 बकरियों सहित एक भैस को उतारा मौत के घाट

लालसोट। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजोली के टोडागांगा धाकड्या ग्राम में विगत तीन दिन से ग्रामीण डर व दहशत के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। जहां विगत तीन रात्रि से क़रीब एक दर्जन आवारा कातिल कुत्ते झूंड बनाकर आते हैं और बाड़े में बंधे पशुओं पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारकर चलें जातें हैं। लोकेश कुमार सैनी उपाध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति टोडाठेकला ने बताया कि विगत रात्रि को टोडागांगा धाकड़या तेजाजी की ढाणी में कमलेश सैनी के बाड़े में बंधी चार बकरियां एवं एक भैंस पर कातिल कुत्तों के झूंड ने बाड़े में घुसकर हमला कर बकरियों व भैस को मौत के घाट उतार दिया। वहीं विगत दिनों किशनलाल कीर के बाड़े में बंधी तीन बकरियों सहित एक अन्य किसान की दो बकरियों सहित कुल नौ बकरियों व एक भैस को कातिल कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया। जिससे पीड़ित किसानों का रो रोकर बुरा हाल है तो वहीं कातिल कुत्तों के द्वारा लगातार आए दिन किए जा रहे हमले से ग्रामीण दहशत के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित किसान बकरियों व खेती पर ही आधारित रहकर अपना अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। वहीं पीड़ित किसानों के घर की स्थिति भी दयनीय है। जहां ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत राजोली प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन से कातिल कुत्तों के झूंड से मदद की गुहार लगाई है। कुत्तों के हमले में बकरियों के मारे जाने से उसे काफी आर्थिक हानि हुई है। गार्ड की नौकरी करने वाले पीड़ित किसान ने बताया कि वह बकरियां चराकर ही जीवन यापन करता है। उसने सुबह उठकर बाड़े में देखने पर बकरियां लेटी हुई थी जहां पास जाकर देखने पर देखने पर पाया कि बकरियां लहुलुहान मृत अवस्था में पड़ी थी। कुत्तों की वजह से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा गांव वाले अपने खेतों में जाने से तथा अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। ग्राम के लोकेश सैनी सहित अन्य लोगों ने पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाते हुए ग्राम पंचायत राजोली से मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्राम पंचायत राजोली सरपंच पिंकी मीणा ने कातिल कुत्तों को लेकर कहा कि जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर पर कुत्तों को पकड़वाने व वन विभाग को सुचित कर ग्रामीणों को दहशतगर्द माहौल से बाहर निकाला जाएगा।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा