अमृत भारत स्टेशन योजना:ब्रिटिशकालीन बांदीकुई रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

 सुविधाओं के विस्तार पर रेलवे करेगा 24.27 करोड़ रुपए की राशि खर्च 

अमृत भारत स्टेशन योजना:ब्रिटिशकालीन बांदीकुई रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

योजना के तहत रेलवे स्टेशन की सुख-सुविधाओं के विस्तार पर 24,27 करोड़ रुपए खर्च होगे। भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनो के पुर्न विकास के लिए 26 दिसम्बर 2022 को शुरू की गई योजना के तहत देश के 12 सौ रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है।

न्यूज सर्विस/ नवज्योति, बांदीकुई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुर्न विकास कार्यक्रम के तहत जयपुर मंडल के 17 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें ब्रिटिशकालीन बांदीकुई रेलवे स्टेशन भी शामिल है। योजना के तहत रेलवे स्टेशन की सुख-सुविधाओं के विस्तार पर 24,27 करोड़ रुपए खर्च होगे। भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनो के पुर्न विकास के लिए 26 दिसम्बर 2022 को शुरू की गई योजना के तहत देश के 12 सौ रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योजना के तहत जयपुर मंडल के अन्य स्टेशनंो के साथ साथ बांदीकुई रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार का उन्नयन, निकास द्वार पर स्थानीय कला संस्कृति की झलक, आकर्षक रोशनी वाला प्रवेश द्वार व बरामदा, बहतर परिसंचरण क्षेत्र, चौड़ी सडक सहित सुगम पहुच,मानक प्रकाश व्यवस्था,फुटपाथो के लिए मजबूत और टिकाऊ सामग्री, पैदल यात्री एवं वाहनो के लिए मार्ग व्यवस्था, बरामद के साथ ड्रॉप और पिकअप व्यवस्था की सुविधा, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग व्यवस्था, जल निकासी व्यवस्था, यात्री सूचना प्रणाली में सुधार, ट्रेन डिस्पेल बोर्डो का विस्तार, कोच संकेत प्रदर्शन सुविधा, प्रमुख स्थानो पर सूचना प्रदर्शन, जीपीएस घडियां, प्रकाश स्तर मे सुधार, स्टेशन की ऊर्जा दक्षता में सुधार, कम ऊर्जा खपत एलईडी प्रकाश, अच्छी सुविधा वाले संकेतक बोर्ड,बुकिंग कार्यालयों में सुधार, टिकट वेडिंग मशीन, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय अधिकतम लम्बे प्लेटफार्म, बैठने की उचित सुविधा सहित प्लेटफार्म शेल्टर, ठंडे एवं पीने के पानी के बूथ, शहर के दोनों छोरो को जोड़ने के लिए एंड टू एंड एप्रोच के लिए 12 मीटर चौड़े एफओबी, यात्रियों के लिफ्ट और स्वचालित  सीढियों की व्यवस्था होगी। 

इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी सुविधाओ में विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्रवेश रैम्प, आरक्षित पार्किंग कम ऊंचाई का काउंटर, अनूकूल शौचालय, सहायता बूथ,रैंप से प्लेटफार्म तक पहुंच, कम ऊंचाई वाला पेयजल बूथ, निर्देशित स्पर्श पथ, एफओसीबी रैंप व लिफ्ट तक पहुंच, सूचना प्रणाली तक पहुंच, दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेललिपि मेंसंकेतक, उदघोषणा प्रणाली, स्टेशन तक पहुंच सहित यात्री सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। जिसके तहत प्रदेश व निकास पर सहायता बूथ, सीसीटवी कैमरों को अपग्रेड करने सहित अन्यसुविधाओ मे विस्तारप्रस्तावित है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प