दौसा में कार से 1.96 करोड़ नकदी बरामद
विधानसभा उपचुनाव के चलते की बड़ी कार्रवाई
डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हरियाणा नंबर की एक कार को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसमें से बड़ी मात्रा में कैश मिला।
दौसा। दौसा में पुलिस और फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) ने विधानसभा उपचुनाव के चलते बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा नंबर की कार से एक करोड़ 96 लाख रुपए कैश बरामद किया है। यह कार्रवाई जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भांडारेज मोड़ के पास चैक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान हुई। पुलिस ने कार सवार से जब इस कैश के बारे में जानकारी मांगी, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हरियाणा नंबर की एक कार को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसमें से बड़ी मात्रा में कैश मिला। पूछताछ के दौरान कार सवार ने यह दावा किया कि कैश जयपुर में एक मकान की बिक्री से संबंधित है। इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी। जयपुर से पहुंची इनकम टैक्स टीम ने मौके पर कैश की गिनती की और उसे अपने कब्जे में ले लिया। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैश का स्रोत और इसका उपयोग क्या था।
Comment List