बीपीसीएल से सेवानिवृत्त अधिकारी को लगाई 1.84 करोड़ की चपत  

साइबर ठगों ने उन्हें पूरा एक दिन डिजिटल अरेस्ट रखा  

बीपीसीएल से सेवानिवृत्त अधिकारी को लगाई 1.84 करोड़ की चपत  

ठगी का शिकार नरेश कुमार बैरवा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया, 2020 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे।

जोधपुर। शहर के प्रभात नगर नांदड़ी क्षेत्र में रहने वाले बीपीसीएल के एक रिटायर्ड अधिकारी से शातिर ठगों ने 1 करोड़ 84 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें देशभक्त होने का झांसा दिया और कार्रवाई में सहयोग की अपील की। इसके साथ ही परिवार की जान को खतरा होने की बात कह धमकाते रहे। पांच दिन में शिफ्ट बदल-बदल कर अलग-अलग ठग उन पर नजर रखते रहे। 11 चेक के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। इतना ही नहीं पीड़ित से उनके भाई का नंबर भी ले लिया, जिससे उन्हें भी डरा कर और ठगी कर सकें। ठगी का शिकार नरेश कुमार बैरवा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया, 2020 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने वीआरएस लिया था। इसके बाद से जोधपुर में किराए के मकान में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। उनके रिटायरमेंट फंड और पेंशन का 1 करोड़ 84 लाख ठगों ने उड़ा लिया। बैरवा ने बताया, पहली कॉल उन्हें 25 नवंबर को आई थी। ठगों ने उन्हें मनी लॉड्रिंग केस का हलवा दे पूरा एक दिन डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान उनसे पर्सनल जानकारी ले ली और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया।

मुंबई में सिम अलॉट करवाई
ठगों ने कॉल कर उनसे कहा,अगस्त माह में मुंबई में आपने आधार नंबर से एक सिम अलॉट करवाई है। यह मोबाइल नंबर मनी लॉड्रिंग केस में यूज हुआ है। इस पर बैरवा ने कहा, वे पिछले बीस सालों में मुंबई ही नहीं गए। ऐसे में ठगों ने धमकाते हुए उनका कॉल फर्जी साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त
अमेरिका ने भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमानों के इंजनों की डिलीवरी को लेकर भी ऐसा ही धोखा दिया था।...
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट