ACB की बाड़ी कोतवाली थाने में कार्रवाई, उप निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

ACB की बाड़ी कोतवाली थाने में कार्रवाई, उप निरीक्षक को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

उप निरीक्षक ने परिवादी से मुकदमा से नाम निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

धौलपुर। एसीबी की टीम ने धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाने में शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस थाने में तैनात उप निरीक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी द्वारा की गई कार्यवाही से पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। उप निरीक्षक ने परिवादी से मुकदमा से नाम निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

 एसीबी के एडिशनल एसपी अमर सिंह ने बताया कि परिवादी ग्याप्रसाद पुत्र सोनाराम कुशवाह निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी ने एसीबी कार्यालय करौली में 24 नवंबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में परिवादी ने बताया कि बाड़ी कोतवाली थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक भगवान सिंह पुत्र दौलत सिंह जाट परिवादी एवं उसके परिजनों का मुकदमा से नाम निकालने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जबकि 5 हजार रुपए उप निरीक्षक पूर्व में भी रिश्वत ले चुका है। उन्होंने बताया कि मामले का 25 नवंबर को भौतिक सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान एसीबी को मामला सही पाया गया। इसके बाद आरोपी उपनिरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। एसीबी की टीम ने शनिवार को जाल बिछाकर कोतवाली पुलिस थाने के पास शिव मंदिर के नजदीक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पेंट की जेब से 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अनुसंधान के बाद आरोपी को भरतपुर एसीबी न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन