प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 8398 नए रोगी, 146 मौतें, मरीजों के साथ अब संक्रमण दर भी घटी

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 8398 नए रोगी, 146 मौतें, मरीजों के साथ अब संक्रमण दर भी घटी

राजस्थान में मंगलवार को भी मरीजों में कमी आने का सिलसिला जारी है। 8398 नए केस हैं। प्रदेश में 36 दिन बाद 9 हजार से कम एक दिन में नए केस रहे हैं। कोरोना के मरीजों में गिरावट हालांकि 10 दिन से हो रही है, लेकिन संक्रमण दर इस दौरान 32 फीसदी थी। मंगलवार को संक्रमण दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 74,876 जांचें हुई और यह 11.21 पर आ गई है यानि की हर सौ मरीजों में करीब 11 लोग मंगलवार को संक्रमित हुए है।

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को भी मरीजों में कमी आने का सिलसिला जारी है। 8398 नए केस हैं। प्रदेश में 36 दिन बाद 9 हजार से कम एक दिन में नए केस रहे हैं। कोरोना के मरीजों में गिरावट हालांकि 10 दिन से हो रही है, लेकिन संक्रमण दर इस दौरान 32 फीसदी थी। मंगलवार को संक्रमण दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 74,876 जांचें हुई और यह 11.21 पर आ गई है यानि की हर सौ मरीजों में करीब 11 लोग मंगलवार को संक्रमित हुए है। सवा माह बाद यह इस स्तर पर आई है। हालांकि इसे राहत कह सकते हैं, लेकिन कोरोना कम हो रहा है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। क्योंकि संक्रमण दर में मरीजों की गिरावट के बावजूद पिछले दिनों उच्च स्तर पर पहुंची है।

डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार संक्रमण दर पांच फीसदी से कम होने पर ही कहा जा सकता है कि कोरोना हार रहा है। राजस्थान में मंगलवार को नए मरीजों के मुकाबले तीन गुना 25169 रोगी रिकवर हुए हैं। चार दिन से रिकवरी की दर प्रदेश में रिकॉर्ड दर्ज हो रही है। चार दिन में प्रदेश में 43,850 नए केस आए और रिकवरी 220 फीसदी ज्यादा यानि 96,540 मरीजों की हुई। वहीं एक्टिव केसों में भी नए मरीजों के मुकाबले 121 फीसदी यानि 53,298 की कमी हुई है। राजस्थान में मरीजों की कमी के चलते जयपुर को छोड़कर किसी भी जिले में 620 से ज्यादा नए रोगी नहीं है।

जयपुर में मरीज सोमवार के मुकाबले फिर बढ़कर आए हैं। जयपुर में 2676 केस हैं, संक्रमण दर भी चिंताजनक 19 फीसदी है। जोधपुर, उदयपुर अलवर, सीकर, कोटा, भरतपुर में जहां कोरोना संक्रमण विकराल था, वहां अब मरीजों में कमी राहत के संकेत दे रही है। जोधपुर में 620, उदयपुर में 550, अलवर में 401 नए केस हैं। संक्रमण दर उदयपुर में 15 फीसदी है, लेकिन बाकी इन जिलों में 11 फीसदी के करीब ही रही है। राजस्थान में आज पौने दो माह बाद 15 जिलों में सौ से कम मरीज मिले है। जालौर में न्यूनतम 2 ही नए मरीज सामने आए हैं। मौतों में कोई कमी नहीं है। मंगलवार को 146 लोगों की जान गई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 35 लोग कोरोना से मरे हैं। इसके अलावा जोधपुर में 12, बीकानेर-उदयपुर में 11-11, कोटा में 8, सीकर में 7, पाली में 6, गंगानगर-अजमेर-अलवर-झालावाड़-राजसमंद में 5-5, बाड़मेर में 4, जैसलमेर-भरतपुर-प्रतापगढ़ में 3-3, चित्तौड़गढ़-बीकानेर-नागौर- बांसवाड़ा-धौलपुर-करौली-झुंझुनूं-सिरोही में 2-2, टोंक-दौसा में 1-1 मौतें हुई है।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 2676, जोधपुर में 620, उदयपुर में 550, अलवर में 401, सीकर में 397, कोटा में 367, भरतपुर में 359, जैसलमेर में 302, दौसा में 250, अजमेर में 203, बाड़मेर-राजसमंद में 201-201, पाली में 189-189, बीकानेर में 156, नागौर-झुंझुनूं में 145-145, गंगानगर में 105, डूंगरपुर में 103, चूरू में 99, टोंक में 98, चित्तौड़गढ़ में 96, सिरोही में 90, सवाईमाधोपुर में 87, झालावाड़ में 86, बूंदी में 84, बारां में 75, भीलवाड़ा में 69, धौलपुर में 57, करौली में 55,  हनुमानगढ़-प्रतापगढ़ में 45-45, बांसवाड़ा में 40, जालौर में 2 नए संक्रमित मिले है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बंशीवाले गिरिराज जी महाराज के आशीर्वाद से हम विकसित राजस्थान के...
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स में देरी
आंनदम गतिविधि के तहत छात्रों ने किए कई कार्यक्रम
अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई