लॉरेंस गैंग से मिली 5 व्यापारियों को पांच करोड़ रंगदारी देने की धमकी
रुपए नहीं देने पर 2 दिन बाद परिणाम देख लेने की चेतावनी, पुलिस ने नहीं की पुष्टि
राजस्थानी में दी धमकी- रोहित गोदारा बोलूं लॉरेंस विश्नोई गैंग से
कुचामनसिटी। शहर के पांच व्यापारियों से लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने करोड़ों रुपयों की फिरौती मांगी है। फिरौती रोहित गोदारा ने ही मांगी है अथवा किसी और ने, यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पिछले 36 घण्टों से पुलिस इसी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है। जिन पांच व्यापारियों से फिरौती मांगी गई है, वे पांचों शहर के जाने-माने चेहरे तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी है। सूत्रों के अनुसार पांचों व्यापारियों के पास पहले इण्टरनेशनल नम्बर से फोन कॉल आई है, जिसमें सम्बन्धित व्यक्ति ने अपने आप को लॉरेंस गैंग का गुर्गा रोहित विश्नोई बताया है। रोहित द्वारा व्यापारियों से 2 से 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं, साथ ही रुपए नहीं देने पर 2 दिन बाद परिणाम देख लेने की चुनौती दी गई है। फोन कॉल्स के बाद व्यापारियों के वॉट्सअप पर इण्टरनेशनल नम्बर से वॉइस मैसेज आया है, जिसमें उन्हें धमकाया जा रहा है कि धनराशि की व्यवस्था कर दें। वॉइस मैसेज की जांच भी करा लें ताकि कन्फर्म हो जाए कि रोहित गोदारा ही बोल रहा हूं। पिछले 48 घण्टों में अलग-अलग समय पर आए इन फोन कॉल्स के बाद 3 व्यापारियों ने पुलिस थाना कुचामनसिटी में सम्पर्क कर रिपोर्ट एवं ऑडिया रिकॉर्डिंग उपलब्ध करवाई है।
इस सम्बन्ध में क्राइम एक्सपर्ट्स से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि प्रथम दृष्टया यह आवाज रोहित गोदारा की ही है। चूंकि रोहित गोदारा विदेशों में फरार है लिहाजा सम्भवत: उसने व्यापारियों को फोन किया है। उल्लेखनीय है कि आनन्दपाल गैंग द्वारा भी शहर के 10 से अधिक व्यापारियों से करोड़ों रुपयों की फिरौती वसूल की गई थी लेकिन किसी भी व्यापारी ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। अलबत्ता पुलिस उपअधीक्षक अरविन्द विश्नोई एवं थानाधिकारी जगदीश मीणां दिनरात इसी मामले की तफ्तीश में लगे हैं।
नाम उजागर नहीं
पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल धमकी मिलने वाले व्यावसाइयों के नाम उजागर नहीं किए हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहर के एक प्रमुख नेता एवं प्रोपर्टी व्यवसाई, पेट्रोल पम्प संचालक एवं फाइनेंसर, होटल व्यवसायी एवं टू व्हीलहर मोटरसाइकिल विक्रेता, किराना व्यवसाई, बिल्डर और कॉलोनाइजर को धमकी मिली है। इनमें से तीन ने लिखित रिपोर्ट पेश करने के साथ ही धमकी मिलने के सबूत एवं रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवाई है।
Comment List