रीट परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध
प्रदेश में 31 हजार पदों पर हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है।
जयपुर। प्रदेश में 31 हजार पदों पर हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है। शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी धरने पर है। प्रदेश से बड़ी संख्या में रीट अभ्यर्थी शहीद स्मारक पर रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि शहीद स्मारक पर रीट में 50 हजार पद कराने की मांग को लेकर हजारों बेरोजगार धरना दे रहे है।
कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली होगी, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता आएंगे। रैली का विरोध करने का फैसला बेरोजगारों ने पहले ही कर दिया है। इसलिए पुलिस और अन्य एजेंसियां सतर्क हो गई है। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि 31 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती रुकी रही।
Comment List