रन फॉर विकसित राजस्थान में दौड़ेंगे 10 हजार से ज्यादा लोग

सीएम भजनलाल शर्मा झंडी दिखाकर करेंगे दौड़ की शुरुआत

रन फॉर विकसित राजस्थान में दौड़ेंगे 10 हजार से ज्यादा लोग

पैरालंपिक, एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों का होगा सम्मान

जयपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली रन फॉर विकसित राजस्थान में ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ दस हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ प्रात: 8 बजे जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। युवा मामले और खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित बैठक में आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों चर्चा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों का भाग लेना सुनिश्चित करने और उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ये होगा दौड़ का रूट
रन फॉर विकसित राजस्थान का मार्ग अमर जवान ज्योति से एसएमएस स्टेडियम का पूर्ण चक्कर लगाकर टोंक रोड, रामबाग सर्किल, अम्बेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति रहेगा। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, कर्मचारी संघ, एनजीओ और आमजन सहित लगभग 10 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर पेरिस पैरा ओलिंपिक 2024 और एशियन गेम्स व पैरा एशियन गेम्स 2023 के पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक सागर, खेल विभाग की अनीता मीणा, जयपुर एडीएम  आशीष कुमार, खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर के उपायुक्त प्रियव्रत सिंह चारण, युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश चंद पहाड़िया, पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत : मेक इन इंडिया कार्यक्रम बढ़ा रहा है हमारी आत्मनिर्भरता, रोजगार भी हो रहे उत्पन्न
मोबाइल फोन का विनिर्माण मूल्य वित्त वर्ष 2014 में 18,900 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 4,22,000 करोड़...
वरुण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल
गुकेश को हरा प्रज्ञानंद ने जीता शतरंज खिताब, अपना पहला टाटा स्टील शतरंज खिताब जीता
मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल
आज का भविष्यफल     
पंचायत चुनाव कब होंगे, कार्यकाल पूरा होने के बाद सरपंचों को प्रशासक कैसे लगाया : हाईकोर्ट
मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी