रीट में चीट का मामला : जालौर से पेपर लीक, सॉल्व होने के लिए जयपुर पहुंचा था

रीट में चीट का मामला : जालौर से पेपर लीक, सॉल्व होने के लिए जयपुर पहुंचा था

गुर्जर की थड़ी स्थित एक कोचिंग में सॉल्व हुआ था पेपर

जयपुर। रीट का पेपर जालौर से लीक होकर सॉल्व होने के लिए जयपुर की गुर्जर की थड़ी स्थित एक कोचिंग में पहुंचा था। जब पेपर सॉल्व हो गया तो सबसे पहले बीकानेर के तुलसाराम और सवाई माधोपुर में पेपर उपलब्ध कराने वाले बत्तीलाल मीणा के पास पहुंचा था। यहां से ही सॉल्व हुआ पेपर कांस्टेबल देवेन्द्र के पास पहुंचा था। जब पुलिस की रेड पड़ी तो जालौर में पेपर लीक कराने के सरगना छिप गए। जालौर में जगदीश विश्नोई गैंग पेपर लीक कराने और डमी छात्र उपलब्ध कराने में सक्रिय है। भूपेन्द्र व जगदीश अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

रीट में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाला शातिर छात्र गिरफ्तार

कालाडेरा थाना पुलिस ने मंगलवार को रीट में डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले शातिर छात्र सुजान सिंह को गिरफ्तार किया है। इसने अपनी जगह संतोष कुमार साहू को परीक्षा में बैठाया था। सुजान ने संतोष को आईएएस की तैयारी करने वाला अभ्यर्थी बताकर परीक्षा में बैठाया था। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गोविन्दगढ़ सीओ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में टीम ने पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद चन्दन कुमार सिंह, सचदेव व डमी अभ्यर्थी संतोष कुमार साहू को गिरफ्तार किया था। इस दौरान सुजान सिंह के घर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार हो गया। सुजान सिंह खीप का पुरा सुरोठ करौली का रहने वाला है।

बत्तीलाल और शिवा को लेकर केदारनाथ पहुंची टीम
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड माने जाने वाले बत्तीलाल और उसके सहयोगी शिवा को सोमवार को केदारनाथ से जयपुर लेकर पहुंची और अनुसंधान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बत्तीलाल ने कहा कि रीट परीक्षा का पेपर उसको पृथ्वीराज मीना ने दिया था। तब एसओजी ने पृथ्वीराज और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। एसओजी इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी। एसओजी गिरोह में शामिल पांच पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इतने ही परीक्षार्थी पहले गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी ने सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा स्थित आदलवाड़ा निवासी पृथ्वीराज मीना, विद्युत वितरण निगम सवाई माधोपुर में लाइनमैन उसके साथी रवि पागड़ी और रवि जीनापुर को गिरफ्तार किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन