राजस्थान साइकाइट्रिक समिति का 39वां वार्षिक अधिवेशन, युवाओं में नशे की लत पर जताई चिंता
सांसद ने कहा कि मनोचिकित्सक समाज व युवा पीढ़ी के सुधारक हैं और युवाओं को नशे और अवसाद से बचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
जयपुर। राजस्थान साइकाइट्रिक समिति का 39वां वार्षिक अधिवेशन होटल क्लार्क आमेर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। दो दिवसीय सम्मलेन के पहले दिन जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उपस्थित चिकित्सकों ने युवाओं में बढ़ते अवसाद व नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए मनोचिकित्सा के क्षेत्र में नए बदलाव और इलाज को लेकर मंथन किया।
सांसद ने कहा कि मनोचिकित्सक समाज व युवा पीढ़ी के सुधारक हैं और युवाओं को नशे और अवसाद से बचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। राजस्थान साइकाइट्रिक समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश जैन और कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. मनस्वी गौतम ने बताया कि अधिवेशन में राजस्थान के 250 से अधिक मनोचिकित्सकों भाग ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान 12 अवॉर्ड पेपर, वर्कशॉप, 55 शोध पत्र और 30 शोध पोस्टर्स और पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।
Comment List