सिंचाई सुविधाओं पर खर्च होंगे 400 करोड़, जवाई कमांड क्षेत्र के खालों का पक्का निर्माण भी शामिल
10 करोड़ रूपए की लागत से कराए जाएंगे
नाथूवाला रावतों के कुएं के पास एनीकट एवं कॉजवे जीर्णोद्धार तथा मरम्मत व अजयसर के तालाबों की मरम्मत कार्य (पुष्कर)-अजमेर 10 करोड़ रूपए की लागत से कराए जाएंगे।
जयपुर। जल संसाधन विभाग की ओर से प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं से सम्बंधी विभिन्न कार्य 400 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से कराए जाएंगे। इनमें जवाई कमांड क्षेत्र के खालों का पक्का निर्माण का कार्य (सुमेरपुर)-पाली में 20 करोड़ रूपए की लागत से होगा।
ठिंटोडा में ठेहलेश्वर महादेव मंदिर के समीप लघु सिंचाई योजना के लिए डीपीआर (जहाजपुर)-भीलवाड़ा में 1 करोड़ रूपए, रेपी नदी में होडापुरा गांव के पास एनिकट बारां 8 करोड़ रूपए से, देवरी-सिरसीपुरा तालाब की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य बारां 10 करोड़ रूपए, चंद्रभागा नदी में जल उपलब्धता बढ़ाने, मुण्डलियाखेड़ी बांध से कालीसिंध नदी के संगम तक पुनरूद्धार के तहत 2 नवीन एनीकट, बैंक प्रोटेक्शन वर्क, डिसिल्टिंग वर्क-झालावाड़ 11 करोड़ रूपए, आम्बा, खानपुरा से दौराई के बीच, नाथूवाला रावतों के कुएं के पास एनीकट एवं कॉजवे जीर्णोद्धार तथा मरम्मत व अजयसर के तालाबों की मरम्मत कार्य (पुष्कर)-अजमेर 10 करोड़ रूपए की लागत से कराए जाएंगे।
Comment List