देश सुरक्षा की दृष्टि से 50 सामरिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं महत्वपूर्ण : बागडे
भारत की सेना के शौर्य को किया नमन
राज्यपाल बागडे ने कठिन कार्यदशाओं के बावजूद सीमा सड़क संगठन की ओर से अपनी क्षमताओं को निरंतर मजबूत करने की भी विशेष रूप से सराहना की।
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे राजभवन से बुधवार को सीमा सड़क संगठन के 66वें स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने देश की 50 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को ऑनलाइन समर्पित किया। इन परियोजनाओं में सीमा पर सड़क की दो परियोजनाएं राजस्थान की भी सम्मिलित है। राज्यपाल बागडे ने कठिन कार्यदशाओं के बावजूद सीमा सड़क संगठन की ओर से अपनी क्षमताओं को निरंतर मजबूत करने की भी विशेष रूप से सराहना की। राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी भी इस दौरान उपस्थित रहे।
ऑपरेशन सिंदूर की सराहना, राष्ट की सेना के शौर्य को नमन: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत की सेना के शौर्य को नमन किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों के हौसले को पस्त करने के लिए राष्ट्र की सेना ने नागरिकों के ठिकानों को प्रभावित किए बगैर सटीक, सतर्क और संयमित कार्रवाई की है।

Comment List