होटल रमाडा में तड़के साढ़े तीन बजे तक चल रही शराब पार्टी पर छापा
नशा कर रही 13 युवतियां, 34 युवक और तीन होटलकर्मी पकड़े
रात 11 बजे के बाद सिटी में नाइट क्लब चालू नहीं रखने के आदेश हैं। रात 12 बजे तक होटल में क्लब और शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी।
जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में शनिवार तड़के करीब साढे़ तीन बजे राजापार्क स्थित होटल रमाडा के मेनारी क्लब में चल रही शराब पार्टी पर पुलिस ने शिकंजा कसा। सूचना पर 10 थानों की पुलिस ने शनिवार सुबह साढे़ तीन बजे तक कार्रवाई की। पुलिस टीमों को क्लब में नशा करती 13 युवतियां और 34 युवक और होटल के 3 कर्मचारी मिले। थाने पर सभी 13 लड़कियों के कोटपा एक्ट (नियम के विरुद्ध सिगरेट, हुक्के का इस्तेमाल करना) में चालान काटे गए। बाकी होटल कर्मचारी समेत 37 युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि रात 11 बजे के बाद भी क्लब संचालन व शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदर्श नगर, जवाहर नगर व ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने छापे की कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि रात 11 बजे के बाद सिटी में नाइट क्लब चालू नहीं रखने के आदेश हैं। रात 12 बजे तक होटल में क्लब और शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी। इस पर सीआईयू की टीम को मौके पर भेज कर जानकारी मांगी। जब सूचना सही निकली, तो आदर्शनगर थाना सहित आसपास के थानों की टीम ने छापेमारी की।
आदर्श नगर को बाद में मिली सूचना
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दबिश एडिशनल डीसीपी रणवीर मीणा, एसीपी प्रोटोकॉल प्रदीप यादव के सुपरविजन में किया गया। इस ऑपरेशन में जयपुर सिटी के 10 थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इसके अलावा लाइन से भी पुलिस जाप्ता शामिल किया गया। स्थानीय आदर्श नगर थाने को छापे की जानकारी नहीं दी गई। कार्रवाई के लिए पुलिस गाड़ियों के पहुंचने पर आदर्श नगर थाना पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद आदर्श नगर थाने की चेतक सबसे पहले पहुंची।
यह लोग हुए गिरफ्तार
मामले में शिवम वर्मा, केशव, नीतेश सोनी, इरशाद, शौकीन, वसीम, कपिल, सौरव, गौरव मावई, शोयब, जुनैद खान, देशराज गुर्जर, सुमेर सिंह, योगेश, अरशद, सुरेन्द्र, रामावतार, सलीम, नवीन सिंह, हरीश कुमार, धीरज, जितेन्द्र सिंधी, कुणाल डागा, धर्मेन्द्र कुमार, अमित पीपलीवाल, पंकज, विवेक, योगेन्द्र, मुराद, चितरंजन, रिजवान, मोहम्मद माजिद, आदिल, सुनील, कुणाल, विजय और सौरभ को गिरफ्तार किया गया है।
Comment List