राजस्थान आवासन मण्डल लांच करेगा नई आवासीय योजना, फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास होंगे उपलब्ध
शाजहांपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई महीने में प्रदेश के इन जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है
जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान के लिए जल्द प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लाएगा। आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई महीने में प्रदेश के इन जिलों में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं के तहत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराये जा सकेगे।
इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा,नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहांपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करेगा जिसकी तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और ''विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए हाउसिंग बोर्ड द्वारा लाई जा रही योजनाएं अपने आवास का सपना देख रहे प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। इन योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे नागरिकों को संपूर्ण और संतुलित जीवनशैली प्राप्त हो सके।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List