अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर बस से टकराई, एक व्यक्त की मौत
बस में पीछे की ओर बैठी 4 सवारियां घायल हो गई
एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर से आ रही एक मिनी बस के पिछले हिस्से से टकरा गई।
जयपुर। आमेर थाना इलाके में निम्स हॉस्पिटल के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी ओर से आ रही एक मिनी बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। बस में पीछे की ओर बैठी 4 सवारियां घायल हो गई और एक की मौत हो गई।
दुर्घटना थाना उत्तर के एएसआई माधोसिंह ने बताया कि कार आमेर की ओर से आ रही थी, जिसमें 2 लोग बैठे थे। अचानक से बेकाबू हुई कार डिवाइडर कूदकर दिल्ली की ओर से आ रही मिनी बस की पिछले हिस्से से टकरा गई। पीछे बैठी सवारियों में से 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। अस्पताल पहुंचने पर एक युवक रोशन सैनी 29 मंडा भाकरी, पावटा कोटपूतली की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य चार बालादेवी, शंकर, विनय और महमूद का निम्स हॉस्पिटल में ईलाज जारी है। मृतक रोशन के परिजनों को बुलाकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
Comment List