एलन कोचिंग संस्थान की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 माह में 16 छात्रों की मौत
आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है
बालिता में रह रही एलन कोचिंग संस्थान की छात्रा ने फांसी का फंदा लगा लिया है। वह कई सालों से कोटा में रह रही है। बालिका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कोटा। कोचिंग नगरी के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही 17 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। कोचिंग छात्रा कोटा के बालिता क्षेत्र में रह रही थी। नीट यूजी का पेपर होना है। पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालिता में रह रही एलन कोचिंग संस्थान की छात्रा ने फांसी का फंदा लगा लिया है। वह कई सालों से कोटा में रह रही है। बालिका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है।
अब तक 16 छात्रों की मौत
चार माह में ही 16 कोचिंग छात्रों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इनमें अकेले एलन कोचिंग संस्थान के ही दस स्टूडेंट शामिल हैं। हर माह औसतन चार स्टूडेंट मौत के मुंह में पहुंच रहे हैं। ऐसे हालात से कोचिंग सिटी स्तब्ध है।

Comment List