पुलिस एस्कॉर्ट के साथ घूमे एलविश यादव : पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे भी वीडियो में आए नजर, पुलिस का एस्कॉर्ट सुविधा देने से इनकार
वीडियो में किसी भी तरह की एडिटिंग नहीं की गई है
इस वीडियो को फैलाने के पीछे मंशा जयपुर पुलिस की छवि खराब करना हो सकता है। इसलिए वीडियो को शेयर करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। शहर में यूट्यूबर एलविश यादव और कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट के साथ देखा जा सकता है। हालांकि जयपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसी कोई एस्कॉर्ट सुविधा नहीं दी थी। पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि वायरल वीडियो पुराना है और इसे एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो को फैलाने के पीछे मंशा जयपुर पुलिस की छवि खराब करना हो सकता है। इसलिए वीडियो को शेयर करने वाले दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार वीडियो में किसी भी तरह की एडिटिंग नहीं की गई है। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि अगर वीडियो असली है, तो जयपुर पुलिस की एस्कॉर्ट नहीं होने के बावजूद 112 इमरजेंसी रिस्पांस और चेतक वाहन एलविश यादव और पूर्व मंत्री के बेटे को किसने उपलब्ध कराएं। जयपुर पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही एलविश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र से पूछताछ करेगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह वीडियो कब और किस परिस्थिति में बनाया गया था और इसके पीछे क्या मंशा थी।
यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस की जांच से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सच्चाई क्या है और इस वायरल वीडियो के पीछे कौन जिम्मेदार है।
Comment List