स्पैम कॉल और एसएमएस को एयरटेल ने कहा अलविदा
निशुल्क सेवा, सभी डिवाइस पर एक्टिव
भारती एयरटेल राजस्थान के सीईओ मरूत दिलावर ने कहा आज के डिजिटल युग में धोखा धडी, स्कैम और हानिकारक संदेश ग्राहकों के लिए एक गंभीर चिंता विषय बन चुके हैं।
जयपुर। भारती एयरटेल ने अपनी एआई पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सिस्टम के जरिए राजस्थान में अपने ग्राहकों को बड़ी राहत प्रदान की है। लॉन्च के पहले दस दिनों में ही, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपनी इस नई सेवा से राजस्थान में 51 मिलियन संभावित स्पैम कॉल्स और 1.6 मिलियन स्पैम एसएमएस की पहचान करने में सफलता हासिल की है।
यह सेवा पूरी तरह मुफ़्त है और एयरटेल के सभी ग्राहकों के लिए इसे अपने आप एक्टिव कर दिया है। इसके लिए उन्हें न तो कोई अनुरोध करना पड़ेगा और न ही कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत है।
भारती एयरटेल राजस्थान के सीईओ मरूत दिलावर ने कहा आज के डिजिटल युग में धोखा धडी, स्कैम और हानिकारक संदेश ग्राहकों के लिए एक गंभीर चिंता विषय बन चुके हैं। एयरटेल के डेटा साइंटिसट की ओर इस एआई सक्षम सेवा को बनाने में एक विदेशी एल्गोरिथम का उपयोग किया है।
Comment List