कांग्रेस के राज में एसएमएस में शव को कफन तक नसीब नहीं : अनुराग

सरकार ने पेपर माफियाओं को दी पनाह, 70 लाख युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

कांग्रेस के राज में एसएमएस में शव को कफन तक नसीब नहीं : अनुराग

प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है युवाओं और किसानों सहित महिलाओं में इस सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। काले कारनामों वाली लाल डायरी का पार्ट दो भी जनता के सामने आ गया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि लाल डायरी में कुछ नहीं है।  

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। केंद्रीय सूचना, प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को जयपुर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत बालमुकुंदाचार्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था, तुष्टिकरण, महिला अत्याचार, पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। आज प्रदेश में महिलाएं घर, बाजार, अस्पताल, खेत और सड़क पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। न्याय की गुहार लगाने पुलिस थानों में पहुंचने पर वहां भी रिश्वत के रूप में महिलाओं की अस्मत मांगी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह करती है, जबकि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शव ढकने के लिए कफन का कपड़ा तक नहीं है। इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा। ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार महिला अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है। महिला अपराधों पर सवाल पूछने पर सदन में कांग्रेस के मंत्री राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताकर ठहाके लगाते हैं। बहन-बेटियों पर अत्याचार तब ही रुकेगा, जब यहां से कांग्रेस की विदाई होगी। भाजपा राज में हर बहन-बेटी को सुरक्षित वातावरण और सम्मान मिल सकता है। इसकी गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है औैर मोदी की बात ही गारंटी है। राजस्थान में अपनी तिजोरी भरने के लिए कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने पेपर लीक माफियाओं को बढ़ावा दिया, जिससे प्रदेश के 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हो गया। प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है युवाओं और किसानों सहित महिलाओं में इस सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। काले कारनामों वाली लाल डायरी का पार्ट दो भी जनता के सामने आ गया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं कि लाल डायरी में कुछ नहीं है।  

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के... बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के...
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी...
विश्वविद्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर लिया हिस्सा 
राजद विधायक दल का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव को बनाया विपक्ष का नेता
बीएलओ के आत्महत्या को लेकर गहरा आक्रोश किया व्यक्त, अभिभावक संघ ने उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की
सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित 
डॉ. हेतु भारद्वाज को मिला “मान बहादुर सिंह लहक सम्मान–2025” साहित्य, समाज और मूल्यों पर हुई सार्थक चर्चा
उपापन संस्थाओं में न्यूनतम बोलीदाता चयन पर वित्त विभाग ने जारी किए नए निर्देश, एल-2 बोलीदाता को भी मौका मिलेगा