झूम कर बरसे बदरा, आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत
118 एमएम बारिश दर्ज की गई
आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। तेज बारिश और हवा से दशहरा मेला बर्बाद हो गया, जिससे काफी नुकसान का अनुमान है। बिन मौसम बरसात से खरीफ की खेतों में खड़ी और पड़ी हुई फसल को काफी नुकसान का अनुमान है। रबी की बोई गई फसलों में भी नुकसान की संभावना है।
जयपुर। मौसम में आए बदलाव से प्रदेश के अनेक हिस्सों में शुरू हुआ बारिश का दौर दिनभर जारी रहा। चित्तौड़गढ़ में झमाझम बारिश हुई, इससे कई जगह जलप्लावन की स्थिति बन गई। भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, पिलानी, सीकर, चूरू और धौलपुर में जमकर मेघ बरसे, इससे कई जगह पानी जमा हो गया। पिछले चौबीस घण्टों में करौली में 118 एमएम बारिश दर्ज की गई। पाली जिले के रोहट क्षेत्र के चोटिला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। जबकि चित्तौड़गढ़ के बेगू में आकाशीय बिजली गिरने से सुंडाराम ने दम तोड़ दिया। मृतकों में प्रेम पत्नी बाबूलाल, रूकमा पत्नी दीपराम और रूपी पत्नी मानाराम शाामिल हैं। कोटा में तेज बारिश और हवा से दशहरा मेला बर्बाद हो गया, जिससे काफी नुकसान का अनुमान है। बिन मौसम बरसात से खरीफ की खेतों में खड़ी और पड़ी हुई फसल को काफी नुकसान का अनुमान है। रबी की बोई गई फसलों में भी नुकसान की संभावना है।
बांधों के गेट खोले
आमतौर पर मानसून की विदाई के बाद बरसात नहीं होती है, लेकिन तेज बारिश का दौर चलने से कोटा बैराज के आठ गेट खोलकर 95 हजार क्यूसेक और बिसलपुर बांध के दो गेट आधा-आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई।
जयपुर में लगी सावन की झड़ी
गुलाबी नगरी में सावन की झड़ी लगी रही। दिनभर कभी तेज और कभी रिमझिम होती रही। जयपुर में दिन का तापमपन 25.0 और रात का 22.7 डिग्री दर्ज हुआ।
इन हिस्सों में बरसेंगे बादल
भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
Comment List