विधानसभा में जारी हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित, जूली ने कहा- सहमति के बाद भी सरकार की सदन चलाने की मंशा नहीं
कुछ लोग नहीं चाह रहे कि सदन की कार्यवाही चले
विधानसभा में जारी हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर सदन नहीं चलाने की मंशा के आरोप लगाए
जयपुर। विधानसभा में जारी हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर सदन नहीं चलाने की मंशा के आरोप लगाए। जूली ने कहा कि सदन में 3 दिन से चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए हमने सरकार का सहयोग किया। आज भी मैं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और स्पीकर वासुदेव देवनानी से मिला और वार्ता हुई। सत्तापक्ष जिन बातों को चाहता था, उन पर सहमति भी बन गई थी,उसके बाद भी सदन को लगातार बाधित किया जा रहा है। सत्ता पक्ष के लोग ही आगे आकर मुख्य बातचीत से ध्यान भटका रहे हैं। मुझे लगता है कि इनकी सदन चलाने की मंशा नहीं है। इससे पहले भी बड़े बड़े गतिरोध हुए हैं, लेकिन समाधान हुआ है। आज जिस तरह का गतिरोध हुआ है, उससे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाह रहे कि सदन की कार्यवाही चले।
विपक्ष के सहयोग से सदन की कार्यवाही चलाना सरकार की जिम्मेदारी होती है। हमारी लाख कोशिशों के बावजूद भी अगर ये सदन नहीं चलाकर दादागिरी करते हैं तो हमें मजबूर होकर आगे की रणनीति बनानी पड़ेगी। ये लोग मार्शल बुलाकर हमारी आवाज को दबाने की कोशिश करेंगे तो ये दादागिरी नहीं चलने देंगे। हम तो यही चाहते हैं कि सदन का गतिरोध खत्म हो और सदन की कार्यवाही चले। हम यंहा आपस की लड़ाई लड़ने नही आते, जनता की लड़ाई लड़ने आते हैं। हमारी तरफ से वार्ता का द्वार हमेशा खुले हैं।
Comment List