भजनलाल शर्मा ने ली विधायकों की बैठक, अब तक के कार्य-योजनाओं का लिया फीडबैक
फीडबैक के आधार आगामी काम तय होंगे
ब्यूरोक्रेसी के काम के तौर-तरीके इत्यादि पर बात होगी। संभागों की बैठक सीएमआर में शुरू होने जा रही है। , बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों की बैठक होगी।
जयपुर। भाजपा सरकार को एक साल पूरा होने के बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा के विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं, ताकि उसके अनुरूप आगामी सरकार की कामों- योजनाओं की प्लानिंग बन सके। अब तक हुए काम, संचालित योजनाओं सहित प्रशासनिक मशीनरी के गवर्नेस को लेकर बात करेंगे। विधायकों के क्षेत्रवार आने वाले फीडबैक के आधार आगामी काम तय होंगे।
सीएम विधायकों से संभागवार बैठक रहे हैं। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग के विधायकों से संभागवार बैठक की। सबसे पहले जोधपुर संभाग की बैठक हुई है। बैठक में क्षेत्रवार समस्याओं, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, प्रशासनिक कामों की गति, ब्यूरोक्रेसी के काम के तौर-तरीके इत्यादि पर बात होगी। संभागों की बैठक सीएमआर में शुरू होने जा रही है। , बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों की बैठक होगी।
विधानसभा का आगामी बजट सत्र प्रस्तावित है। सरकार बजट की तैयारी में जुटी है। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा बैठक में विधायको से आगामी बजट में संभागवार आगामी दिनों में होने वाले संभावित कामों, सरकार की नई योजनाओं इत्यादि के बारे में भी सुझाव भी ले रहे। वहीं विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप सहित मुद्दों पर चर्चा के दौरान विधायकों को क्षेत्रवार मुद्दों पर तथ्यों के साथ अपडेट रहने सहित अन्य विषयों पर भी तैयार रहने के निर्देश दिए जाएंगे।
Comment List