कई सालों तक चलेगी भाजपा की सरकार : नकारात्मक राजनीति करते हैं हनुमान बेनीवाल, मदन राठौड़ ने कहा- कांग्रेस में है विरोधाभास
एक परिवार के प्रति तो ये समर्पित है
राजस्थान की जनता समझदार है और भजनलाल सरकार की योजनाओं को समझकर उनको धरातल पर लाने में मदद कर रही है, जिससे एक बड़ा बदलाव हो सके।
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत जादूगर के जैसे काम करते थे, लेकिन राजस्थान में धरातल पर काम करने वाली भाजपा सरकार 5 साल नहीं, बल्कि कई सालों तक चलने वाली है। डोटासरा ने कहा था कि भाजपा सरकार पांच साल चलेगी, लेकिन पांच ही नहीं अपितु कई सालों तक भाजपा सरकार चलने वाली है, अब गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। साथ ही राठौड़ ने कहा की हनुमान बेनीवाल नकारात्मक राजनीति करते है और भड़काऊ बयान देकर सुर्खियों में रहने का प्रयास करते है। राजस्थान की जनता समझदार है और भजनलाल सरकार की योजनाओं को समझकर उनको धरातल पर लाने में मदद कर रही है, जिससे एक बड़ा बदलाव हो सके।
कांग्रेस में विरोधाभास
मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है, कि इनके आपस में ही विरोधाभास है। गहलोत कभी डोटासरा के खिलाफ बोलते है, कभी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के खिलाफ बोलते है, तो इनको पहले तो आपस में एक परिवार बनाना चाहिए और वैसे एक परिवार के प्रति तो ये समर्पित है। हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था का पूरा पालन करवाया है और कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। कहीं कोई घटना होती है तो वो प्रायोजित होती है। कांग्रेस का काम ही हमेशा से उकसाने का रहा है। इनका काम हमेशा वातावरण को ख़राब करने का रहा है, अस्थिरता पैदा हो ऐसा काम कांग्रेस हमेशा से करती है, लेकिन हम सावधान है, सजग है इनके प्रयासो को सफल नहीं होने देंगे और सभी तरफ से सभी को सम्मान मिलेगा, सभी धर्मों को साथ लेकर चलेंगे और सभी की धार्मिक भावनाओं का आदर करेंगे।

Comment List