उपचुनाव में भाजपा ने जीती अधिक सीटें जीती, फिर भी हारी सरकार : डोटासरा

हार के कारणों पर हमें मंथन करने की जरूरत है

उपचुनाव में भाजपा ने जीती अधिक सीटें जीती, फिर भी हारी सरकार : डोटासरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वहां पर रोड शो तक किया, लेकिन बीजेपी हार गई। डोटासरा ने कहा कि एक साल पहले हमने नागौर में इंडिया गठबंधन के बैनर तले हनुमान बेनीवाल को कैंडिडेट बनाया।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने उपचुनाव परिणामों पर कहा कि हम जनता के आदेश को स्वीकार करते हैं। झुंझुनूं और देवली उनियारा जैसी सीटों पर हार के कारणों पर हमें मंथन करने की जरूरत है। जल्दी ही सभी नेताओं के साथ बैठक कर हार के कारणों पर मंथन करेंगे। पीसीसी में डोटासरा ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता जिसको चुनती है। वह आगे बढ़ता है। पिछले 12 महीने पहले यह चुनाव हुआ। चलते चुनाव में बीजेपी ने उसे वक्त मंत्री बनाया, लेकिन जनता ने उसको घर बिठाया। रिजल्ट में सरकार हार गई। दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के साथ का सवाल था, इस्तीफा उन्होंने दे रखा था। पूरे चुनाव में सिर्फ उन्होंने दौसा में चुनाव देखा। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वहां पर रोड शो तक किया, लेकिन बीजेपी हार गई। डोटासरा ने कहा कि एक साल पहले हमने नागौर में इंडिया गठबंधन के बैनर तले हनुमान बेनीवाल को कैंडिडेट बनाया, लेकिन इस चुनाव में वह अलग हो गए। इसका नुकसान उन्हें हुआ। साथ में हमें भी हुआ। किरोड़ी मीणा पर तंज कसते हुए कहा कि दौसा में अब यह रिकाउंटिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट आ चुका है। झुंझुनू और देवली उनियारा में जो हार हुई है, उस पर हम मंथन करेंगे। हमने सांसदों के कहने पर ही टिकटों की पैरवी की थी, अब आए परिणामों पर सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर मंथन करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते परिणामों की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इस चुनाव में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी के पक्ष में मेहनत की और सभी की मेहनत को साधुवाद देता हूं।

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List

Latest News

गैस टैंकर हादसे के बाद एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर पर गिरी गाज, फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया गैस टैंकर हादसे के बाद एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर पर गिरी गाज, फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया
चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर जीएम टेक्निकल एनएचएआई हेड क्वार्टर दिल्ली भेजा गया है।
मनमोहन का जीवन ऊंचाई हासिल करने की देता है प्रेरणा, बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्ति थे सिंह : मोदी
नए उद्योग लगाने में जमीन आ रही आड़े
भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे मनमोहन, उनके काम ने बहुत कुछ की रखी नींव : ब्लिंकन
बस स्टैंड पर जमा हो रहा गंदा पानी, आवागमन में परेशानी
प्रदेश के अधिकांश जिलों में मावठ, तापमान में गिरावट से सर्दी में बढ़ोतरी
आईसीएआई ने सीए फाइनल का परिणाम किया घोषित