प्रदेश के अधिकांश जिलों में मावठ, तापमान में गिरावट से सर्दी में बढ़ोतरी
सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है
दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है।
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जयपुर, शेखावाटी सहित अधिकांश जिलों में मावठ हो रही है। सीकर में बीते 24 घंटे में 24 मिमी बारिश हुई है। वहीं सीकर, अजमेर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में सुबह बारिश हुई। इससे पहले जयपुर, पाली और जालोर में भी तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कई जिलों में तापमान में गिरावट आने से सर्दी बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है और बारिश भी हो रही है। इससे सर्दी और ठिठुरन का असर बढ़ गया है।
वहीं बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सुबह कोहरे के कारण ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर के केबिन में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया। इधर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में सर्दी सामान्य रहने और न्यूनतम अधिकतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना जताई है।
Comment List