सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर की ठगी, पीड़ित को दिया टास्क
पुलिस खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाल रही है
पीड़ित अरुण ने जानकारी मांगी, तो शातिर ने एक टास्क का रूप बताकर 2000 रुपए निवेश करने की बात कहीं।
जयपुर। साइबर ठगों ने मोबाइल पर एक लिंक भेजकर साढ़े 5 लाख रुपए ठग लिए है। इन ठगों ने सोशल मीडिया में एक लिंक भेजकर उसमें दिए टास्क को पूरा कर कमाई का लालच दिया और साढ़े पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस खातों की ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि ठगी के शिकार अरुण शर्मा निवासी कृष्णा सरोवर कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि एक साइबर शातिर ठग ने आनंद नाम से उसे मैसेज भेजकर सोशल मीडिया पर टास्क उपलब्ध करवाने और उनके बदले रुपए देने का काम बताया। सोशल मीडिया पर कुछ प्रोफाइल को शेयर करने के लिए 50 रुपए के हिसाब देने की कहकर उसे लालच दिया। पीड़ित अरुण ने जानकारी मांगी, तो शातिर ने एक टास्क का रूप बताकर 2000 रुपए निवेश करने की बात कहीं।
शातिर ठग ने बैंक खाते में रुपए डलवाने की कहकर कुछ प्रोफाइल्स के लिंक उसे शेयर किए और टास्क पूरा होने पर पीड़ित को 2500 रुपए ट्रांसफर किए, तो उसे विश्वास हो गया। आरोपी ने ऐसे ही कई टास्क देकर 5.64 लाख रुपए ठग लिए।
Comment List