लूट करने वाली गुजराती गैंग में शामिल पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ की जा रही
खोहनागोरियान थाना पुलिस ने लूट करने वाली गुजराती गैंग की महिला समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। खोहनागोरियान थाना पुलिस ने लूट करने वाली गुजराती गैंग की महिला समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ऑटो, सिटी बसों, अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर महिलाओं की चेन और मोबाइल चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपित राठौड़ अरविन्द भाई धनजी (40) भीलवाड़ा पालीताना टाउन भावनगर गुजरात, वाला रणजीत भाई बाबू भाई (29) और वाला नेहा रणजीत (25) महुआ भावनगर गुजरात के रहने वाले हैं पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि परिवादि ने रिपोर्ट दी कि वह प्रेमनगर से घर के लिए ऑटो में बैठी थी, जिसके बाद राजेश मोटर्स चंदा गार्डन के पास ऑटो वाले ने मुझे जबरदस्ती उतार दिया और बोला कि आप यहीं उतर जाओ, मैंने ऑटो से उतरकर अपनी चैन देखी तो वह गायब मिली। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की। संदिग्धों के आधार पर दबिश दी गई। वारदात में प्रयुक्तऑटो की पहचान कर ऑटो मालिक से पूछताछ की गई। इसके बाद टीम ने राठौड़ अरविन्द भाई धनजी, रणजीत और नेहा को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
ऑटो किराए पर लेकर करते हैं वारदात :
गिरफ्तार आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। ये जयपुर शहर में ऑटो किराए पर लेकर अपनी गैंग के सदस्य महिला साथी सहित ऑटो में बैठकर जयपुर शहर में यात्रियो को ऑटो मे बैठाकर यात्रियों को चकमा देते हैं। वे लूट या सामान चोरी करने के बाद सवारी को रास्ते में ही चकमा देकर उतार देते हैं। आरोपी अपने मूल निवास गुजरात चले जाते हैं तथा गुजरात में लूट के जेवरात को औन पौने दामों मे बेच देते हैं। लूट की राशि को मौज मस्ती मे खर्च कर देते हैं। ये गैंग सिटी बसों व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं की चैन व अन्य महंगे सामान को शातिराना अंदाज मे नजर बचाकर पल भर में चोरी कर लेते हैं।

Comment List