भजनलाल शर्मा 28 को करेंगे 5300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा
राजस्थान दिवस पर विकास एवं सुशासन उत्सव के तहत 5300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात मिलेगी
जयपुर। राजस्थान दिवस पर विकास एवं सुशासन उत्सव के तहत 5300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत विकास एवं सुशासन उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस महोत्सव में 3300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और 2000 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही, राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल और राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश की सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा। सरकार की ओर से फायर एन.ओ.सी. प्रक्रिया का सरलीकरण, अन्नपूर्णा भंडार योजना, हरित अरावली विकास परियोजना और सर्कुलर इकोनॉमी इन्सेन्टिव योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की जाएगी। जनता की सुविधा के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया को सप्ताह में दो दिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक विस्तारित किया जाएगा।
Comment List