डॉ. राजरानी शर्मा बनीं करौली नगर परिषद की नई सभापति, पहले पूनम पचौरी ने संभाला था पद
स्वायत्त शासन विभाग द्वारा औपचारिक रूप से जारी किए गए आदेश
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी करते हुए डॉ. राजरानी शर्मा को करौली नगर परिषद का नया सभापति नियुक्त किया है
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी करते हुए डॉ. राजरानी शर्मा को करौली नगर परिषद का नया सभापति नियुक्त किया है। इससे पहले यह पद पूनम पचौरी के पास था, जिन्हें हटाकर डॉ. राजरानी को पदभार सौंपा गया। राजरानी शर्मा करौली नगर परिषद के वार्ड 34 से पार्षद हैं।
पूर्व में, सभापति रशीदा खातून के निलंबन के बाद पूनम पचौरी ने यह पद संभाला था। अब डॉ. राजरानी की नियुक्ति के साथ समर्थकों में खुशी का माहौल है। इस बदलाव के आदेश स्वायत्त शासन विभाग द्वारा औपचारिक रूप से जारी किए गए हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News
17 Mar 2025 18:11:28
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते...
Comment List