मुख्यमंत्री का 3 दिवसीय शेखावाटी दौरा : अधिकारियों के साथ करेंगे बैठकें, सार्वजनिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग
शेखावाटी की धरती हरी-भरी होगी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक शेखावाटी क्षेत्र का दौरा करेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक शेखावाटी क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सीकर और झुंझुनूं में जनसुनवाई, अधिकारियों के साथ बैठकें, तथा विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दौरे का मुख्य उद्देश्य यमुना जल समझौते के तहत शेखावाटी क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्धता सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक परियोजना को प्राथमिकता में रखते हुए चूरू, सीकर, और झुंझुनूं जिलों में जल संकट का स्थायी समाधान करने का संकल्प लिया है। योजना के प्रथम चरण में पेयजल आपूर्ति और द्वितीय चरण में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा। दौरे की महत्वपूर्ण गतिविधियों में सीकर और झुंझुनूं में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठकें, पिलानी में डैम निरीक्षण, और ईश्वर राम हिण्डाला की प्रतिमा का अनावरण शामिल हैं। भक्त शिरोमणी धन्ना भगत की जयंती पर नौखा-नाड़ी, ग्राम चौरू में आयोजित महोत्सव भी इस दौरे का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री के प्रयासों को लेकर शेखावाटी की जनता उत्साहित है। क्षेत्र में 30 वर्षों से लंबित जल संकट का समाधान उनकी प्राथमिकता को दर्शाता है। इस दौरे को मुख्यमंत्री के 'भागीरथ प्रयास' के रूप में देखा जा रहा है, जिससे शेखावाटी की धरती हरी-भरी होगी।

Comment List