पानी के बहाव में डूबा बच्चा, 900 मीटर दूर दूसरे चैंबर से निकाला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया। लोगों ने शव लेने के बाद विरोध-प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे।
जयपुर। मुरलीपुरा इलाके में नगर निगम ग्रेटर और सड़क बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही ने बारिश में 7 साल के मासूम ऋषि की जीवन लीला समाप्त कर दी। यह हादसा मुरलीपुरा के श्रीनिवास नगर इलाके में हुआ। यहां कॉलोनी के नाले में बारिश से इकट्ठा हुए पानी के बहाव में सात साल का बच्चा बह गया। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने बच्चे को करीब 900 मीटर दूर बने दूसरे चैंबर से बाहर निकाला। लोग बच्चे को तुंरत सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया। लोगों ने शव लेने के बाद विरोध-प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। क्षेत्रवासियों ने उन्हें समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया। एसडीएम ने जल्द सहायता देने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comment List