मावठा में सफाई अभियान : 2 घंटे में किया 8 टन से अधिक कचरा एकत्रित
शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई
अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रौनक बैरागी ने बताया कि इस दौरान निगम हेरिटेज के ब्राण्ड एम्बेसडर सिंगर रविन्द्र उपाध्याय और कनिका भी मौजूद रही।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज के जागो जयपुर, जगमग जयपुर अभियान के तहत आमेर मावठा में सफाई अभियान चलाकर निगम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित व्यापार मंडलों और स्वयंसेवी संस्थाओं सहित शहरवासियों ने करीब दो घंटे तक श्रमदान कर करीब आठ टन कचरा एकत्रित किया। निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि सुबह 7 से 9 बजे तक आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने भी अपनी टीम के साथ श्रमदान किया। इस दौरान शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई। अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रौनक बैरागी ने बताया कि इस दौरान निगम हेरिटेज के ब्राण्ड एम्बेसडर सिंगर रविन्द्र उपाध्याय और कनिका भी मौजूद रही।
इन संस्थाओं ने श्रमदान में सहभागिता निभाई
जयपुर व्यापार महासंघ, गोपालजी का रास्ता व्यापार मण्डल, मनिहारों का रास्ता व्यापार मण्डल, जलमहल व्यापार मण्डल, आमेर व्यापार मण्डल, रामगढ़ रोड व्यापार मण्डल, सी फॉर एनजीओ, होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान, क्लब महिन्द्रा, सुबोध स्कूल, भूमि एनजीओ, ग्राम भारती समिति आमेर, नई उमंग एनजीओ, जलमहल के वेंडर्स, सुबोध कॉलेज एनएसएस टीम, कदम्ब कुण्ड एवं ताल कटोरा विकास समिति, महावीर इंटरनेशनल एनजीओ, जय भारत जन चेतना मंच, माधवी शिक्षा संस्था, जयपुर ग्राफर्स इंस्टाग्राम, एजुकेशन और कर्मचारी ग्रुप आदि निजी संस्थाओं और स्कूलों का सहयोग रहा।
Comment List