विधानसभा में 2 दिवसीय युवा संसद शुरू, राष्ट्रीय पर्यावरण के विधेयक पर चर्चा
परिचय कराने के लिये यह प्रभावी कदम साबित होगा
देवनानी ने कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को राजनीति क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा। भावी पीढी को देश की राजनीति से परिचय कराने के लिये यह प्रभावी कदम साबित होगा।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में 2 दिवसीय युवा संसद शुरू हो गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा के सदन में दीप प्रज्ज्वलित कर युवा संसद का शुभारम्भ किया। देवनानी ने कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को राजनीति क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहन मिलेगा। भावी पीढी को देश की राजनीति से परिचय कराने के लिये यह प्रभावी कदम साबित होगा। इसके तहत युवा विधान सभा की कार्यप्रणाली को समझ सकेंगे। राष्ट्रीय पर्यावरण विषय पर देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों के युवा विधानसभा में बैठकर 2 दिन चर्चा करेगें। युवा संसद के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण पर देश के युवाओं को समाज में शाश्वत विकास एवं पर्यावरणीय स्थिति से अवगत कराने का यह प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा में चर्चा के लिए युवाओं का चयन करने के लिये स्टूडेंटस फॉर डवलपमेंट ने सम्पूर्ण भारत में तीन स्तरों पर एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रथम स्तर पर देश से कुल 162 विश्वविद्यालयों से 45600 प्रतिभागी जुड़े। विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित 10 प्रतिभागी का क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों को लेकर आभासी माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 11 क्षेत्रों से 220 प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया, जो संसद में हिस्सा ले रहे हैं। भारत में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ जलवायु के लिए शासन द्वारा नीति क्रियान्वयन को मजबूत करने एवं संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के फ्रेमवर्क के तहत भारत में जलवायु प्रतिबद्धताओं को प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिये विधेयक पर राजस्थान विधानसभा में आयोजित की जा रही युवा संसद में विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे यह चयनित युवा विधानसभा सदन में बैठ कर चर्चा करेंगे।
राजस्थान विधानसभा में राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में आयोजित युवा संसद में राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के सचिव संदीप शर्मा भी संबोधित करेंगे। समारोह में स्टूडेंटस फॉर डवलपमेंट की राष्ट्रीय समन्वयक पायल राय और आशीष चौहान सहित देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत युवा मौजूद हैं।
Comment List