बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा रॉयल ज्वैलरी शो, दूसरे राज्यों के ज्वैलर्स भी लगाएंगे अपनी स्टॉल
लेटेस्ट डिजाइन एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे
सराफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस बी टू बी और बी टू सी शो में सौ से ज्यादा बूथ पर डायमंड, कुंदन- मीना और गोल्ड ज्वैलरी को शानदार डिजाइन प्रस्तुत किए जाएंगे।
जयपुर। सराफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में 7 से 9 फरवरी तक रॉयल ज्वैलरी शो का आयोजन किया जाएगा। सराफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस बी टू बी और बी टू सी शो में सौ से ज्यादा बूथ पर डायमंड, कुंदन-lkमीना और गोल्ड ज्वैलरी को शानदार डिजाइन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें राजस्थान के साथ दूसरे राज्यों के ज्वैलर्स भी अपनी स्टॉल लगाएंगे। बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजन होने कारण यहां पूरे शहर से खरीदार आसानी से पहुंच सकते हैं।
महामंत्री मातादीन सोनी का कहना है कि जयपुर में होने वाले बाकी सभी शो बी टू बी होते हैं, जहां आम ग्राहक गहनों की खरीदारी नहीं कर सकते, लेकिन यहां सभी ग्राहक अपने लिए गहने खरीद सकते हैं और डिजाइन बुक भी करा सकते हैं। इसका लाभ यह है कि ग्राहकों को ज्वेलरी केलेटेस्ट डिजाइन एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे, उनके लिए शहरभर में अलग-अलग शोरूम पर नहीं जाना पडेगा। यहां दूसरे शहरों और राज्यों के डिजाइनर्स की ज्वेलरी खरीदने का भी अवसर मिलेगा।
Comment List