राजस्थान लोकसभा चुनाव में कई नए प्रयोग कर सकती है कांग्रेस

राजस्थान लोकसभा चुनाव में कई नए प्रयोग कर सकती है कांग्रेस

राजस्थान कांग्रेस की शेष 15 सीटों पर जारी मंथन के बीच कांग्रेस कुछ सीटों पर नए प्रयोग भी कर सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को भीलवाड़ा से और गुजरात कांग्रेस के नेता जिग्नेश मेवाणी जैसे चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की शेष 15 सीटों पर जारी मंथन के बीच कांग्रेस कुछ सीटों पर नए प्रयोग भी कर सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को भीलवाड़ा से और गुजरात कांग्रेस के नेता जिग्नेश मेवाणी जैसे चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है। भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल के भी कांग्रेस में शामिल होकर कोटा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं बनी हुई हैं। कांग्रेस पहले फेज की छह सीट अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनंू और दूसरे फेज की जोधपुर, जालोर-सिरोही, चित्तौड़गढ़ और टोंक-सवाईमाधोपुर सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। पहले फेज की जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली-धौलपुर, नागौर और सीकर सीट और दूसरे फेज की पाली, बाड़मेर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर उम्मीदवार घोषणा बाकी है। दिल्ली में चल रही सीईसी बैठक में शेष सीटों पर उम्मीदवार प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच कांग्रेस जीत की रणनीति बनाने के लिए कुछ नए प्रयोग करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

कांग्रेस के प्रयोग में इन नामों पर चर्चा
नए प्रयोग में कांग्रेस, भाजपा से कांग्रेस में शामिल राहुल कस्वां को चूरू से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर आरएलपी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, जयपुर शहर सीट पर गुजरात कांग्रेस के नेता जिग्नेश मेवाणी जैसे नामों पर भी चर्चा चल रही है। भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल के कांग्रेस में शामिल होने की स्थिति में उन्हें कोटा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर मुकाबला रोमांचक किया जा सकता है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शाह से मिलेंगे साय : नक्सली उन्मूलन पर निर्णायक रणनीति पर होगी चर्चा, पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी रहेगी बैठक का हिस्सा शाह से मिलेंगे साय : नक्सली उन्मूलन पर निर्णायक रणनीति पर होगी चर्चा, पारंपरिक मेलों को प्रमोट करने की रणनीति भी रहेगी बैठक का हिस्सा
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार साय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को...
जल प्रबंधन पर सरकार का फोकस : जल संसाधन मंत्री का दो दिन कोटा संभाग का दौरा, सरकार जल प्रबंधन और जल संसाधन परियोजनाओं को लेकर गंभीर 
जेईई मेन 2025 : आकाश इंस्टीट्यूट जयपुर के छात्रों की ऐतिहासिक सफलता, अब हिंदी मीडियम और स्टेट बोर्ड के बच्चों को मिलेगा सीधा फायदा
अच्छाई और बुराई का फिर होगा आमना-सामना : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें तारीख 
ट्रम्प के विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, ट्रंप के कई फैसलों को गलत बताया
वेंस के जयपुर दौरे में सुरक्षा में तैनात होंगे आठ आईपीएस समेत 2500 पुलिसकर्मी
पीएम मोदी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकीपत्नी उषा वेंस के साथ करेंगे रात्रिभोज आयोजित, टैरिफ पर होगी बात