हलफनामे में दी सम्पत्ति में भाजपा पर भारी पड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी, नकदी और आमदनी में ज्यादा मजबूत

सबसे ज्यादा नकदी उम्मेदाराम, सबसे कम अमराराम के पास  

हलफनामे में दी सम्पत्ति में भाजपा पर भारी पड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी, नकदी और आमदनी में ज्यादा मजबूत

राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के 50 प्रत्याशियों की चुनावी हलफनामे में दी संपत्ति में कांग्रेस प्रत्याशी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के 50 प्रत्याशियों की चुनावी हलफनामे में दी संपत्ति में कांग्रेस प्रत्याशी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की आय रियल एस्टेट, माइनिंग और इंडस्ट्रीज से लेकर पेट्रोल पंप तक से है, हालांकि, कांग्रेस भाजपा को नकदी और इनकम में पटखनी देती नजर आ रही है।

सबसे ज्यादा सालाना आय चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना 5.20 करोड़ है। वहीं, सबसे कम आय के प्रत्याशी के रूप में बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और भरतपुर से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली दोनों की सालाना आय करीब 3 लाख के आसपास है। प्रत्याशियों के खनन, ट्रांसपोर्टर, कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्टर, रियल एस्टेट से लेकर इंडस्ट्रीज तक के कई उद्योग होने का खुलासा अपने एफिडेविट में किया है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में पांच प्रत्याशियों की आय एक करोड़ सालाना से ज्यादा है। वहीं, 45 प्रत्याशियों की लाखों में आय है। चुनावी हलफनामें के अनुसार 6 प्रत्याशियों ने अपने हाथ में हजारों रुपये की नकदी बताई है, जबकि 44 प्रत्याशियों के पास लाखों रुपए की नकदी है। कांग्रेस के सभी 25 प्रत्याशियों की आय जोड़ी जाए तो 17.12 करोड रुपये सालाना है। इसका औसत 68.48 लाख आ रहा है, जबकि भाजपा प्रत्याशियों की सालाना आय 8.53 करोड़ आ रही है. इसका औसत 34.12 लाख है। कांग्रेस प्रत्याशियों के पास नकदी की बात की जाए तो 11.78 करोड़ है। इसका औसत 4.71 लाख प्रति प्रत्याशी है। वहीं, भाजपा प्रत्याशियों के पास 8 करोड़ की नकदी है, जिसका प्रति कैंडिडेट औसत 3.22 लाख है। कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों की सालाना इनकम एक करोड़ से ज्यादा है। शेष 22 प्रत्याशियों की लाखों में आय है, जबकि भाजपा के केवल दो प्रत्याशियों की आए एक करोड़ सालाना से ज्यादा है। शेष 23 प्रत्याशी लाखों रुपए सालाना कमा रहे हैं। 

सबसे ज्यादा नकदी उम्मेदाराम, सबसे कम अमराराम के पास  
चुनाव में सबसे ज्यादा नकदी बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के पास 21 लाख की नकदी है। दूसरे नंबर पर बारां-झालावाड़ से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भैया के पास 14.34 लाख की नकदी है। तीसरे नंबर पर करौली-धौलपुर की भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के पास 12 लाख की नकदी है, जबकि उनकी कुल संपत्ति ही 30 लाख रुपये है। यह पूरी संपत्ति चल है। सीकर से कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के पास महज 35000 रुपए हैं। बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और झुंझुनूं से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के पास 50-50 हजार की नकदी बताई है। कुछ प्रत्याशियों के प्रत्याशियों के खनन, ट्रांसपोर्टर, कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्टर, रियल एस्टेट से लेकर इंडस्ट्रीज तक कई उद्योग से आमदनी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा  भाजपा का संघर्ष लाया रंग, अब उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में आएगी कमी : सचदेवा 
बिजली बिलों में मनमाने तरीके से लगने वाले बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती...
भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से करेंगे संवाद, सीएमआर पर चलेगा फीडबैक कार्यक्रम
जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा 
मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ऑपरेशन मदगवैया : मादक पदार्थ तस्करी का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जमीन खरीदार बनकर पहुंची पुलिस