3 उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस संगठन कमजोर, बाकी जगह अंदरखाने गुट के चलते खींचतान

नेताओं में गुट के चलते खींचतान बनी हुई है

3 उपचुनाव सीटों पर कांग्रेस संगठन कमजोर, बाकी जगह अंदरखाने गुट के चलते खींचतान

अभी तक मिले फीडबैक में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं में संगठन की स्थिति फिलहाल ठीक नजर आ रही है। खींवसर में नेताओं में गुट के चलते खींचतान बनी हुई है। 

जयपुर। प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस एक तरफ तो जीत के दावे कर रही है, तो दूसरी तरफ इन सीटों पर संगठन की मजबूती को लेकर अभी भी कमजोरी नजर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा लगातार उपचुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं से लगातार संवाद करके फीडबैक जुटा रहे हैं। अभी तक मिले फीडबैक में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं में संगठन की स्थिति फिलहाल ठीक नजर आ रही है। खींवसर में नेताओं में गुट के चलते खींचतान बनी हुई है। 

आदिवासी क्षेत्रों में चौरासी और सलूम्बर सीट पर भी कांग्रेस संगठन स्तर पर बहुत ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रही। रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की संगठन स्तर पर स्थिति ठीक मानी जा रही है, लेकिन स्थानीय नेताओं की गुट में फंसे कार्यकर्ताओं के कारण समन्वय बनाने की जरूरत सामने आ रही है। भाजपा की रणनीति को भांपते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा कर रही है। जरूरत पड़ने पर कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए उनकी संगठन में नियुक्ति भी किए जाने का विचार है। फिलहाल सबसे ज्यादा परेशानी चौरासी, सलूम्बर और खींवसर में बनी हुई है। आगामी दिनों में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा जयपुर पहुंचकर सभी सीटों पर संगठन स्तर की मजबूती का फीडबैक लेंगे और खुद भी वंहा दौरे कर सकते हैं। इसके लिए संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं का संवाद सम्मेलन आयोजित कराए जाने पर विचार किया जा रहा है।

 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List