सुपारी लेकर हत्या करने वाला प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, लाश सड़क पर फेंक, सड़क हादसे का शिकार होने की रची साजिश
तीन लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शिवदासपुरा इलाके में एक युवक को गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क पर फैंक दिया था।
जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। बदमाश ने युवक की हत्या करके लाश सड़क पर फेंक दी और सड़क हादसे का शिकार होने की साजिश रची थी। सुपारी देने वाले मृतक के भाई सहित तीन लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शिवदासपुरा थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि गिरफ्तार सुपारी किलर कान्हा सिंह जादौन (24) मूलरूप से मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पिछले दिनों उसे मालपुरा गेट पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दबोचा था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शिवदासपुरा इलाके में एक युवक को गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क पर फैंक दिया था।
जिसके लिए मृतक के बड़े भाई ने ही डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी थी। साजिश के अनुसार कृष्ण मोहन मीणा की हत्या कर आरोपितों ने हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की साजिश रची। जिसकी लाश 4 सितम्बर 2023 को पड़ी मिली। आरापितों ने स्कॉर्पियो से कृष्ण मोहन को कुचल कर हत्या करना कबूला है। मौके से एफएसएल और सीसीटीवी फुटेजों से मर्डर के इनपुट मिले। जिस पर पुलिस ने दो जनों हनुमान प्रसाद और ब्रजभूषण को पहले गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।
Comment List