जनता के मुद्दों पर चरणबद्ध आंदोलन करेगी माकपा
संकल्पों के अमलीकरण पर चर्चा की
बैठक के बाद राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक ने बताया कि बैठक में सम्मेलन में लिए गए निर्णय व संकल्पों के अमलीकरण पर चर्चा की।
जयपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 24 वें सम्मेलन में नवनिर्वाचित राजस्थान राज्य सचिव मंडल सदस्यों की पहली बैठक मजदूर किसान भवन जयपुर में हुआ। बैठक राजस्थान प्रभारी पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड बृंदा कारात की उपस्थिति में हुई। बैठक की अध्यक्षता सीकर सांसद और पूर्व राज्य सचिव कामरेड अमराराम ने की। बैठक के बाद राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक ने बताया कि बैठक में सम्मेलन में लिए गए निर्णय व संकल्पों के अमलीकरण पर चर्चा की।
साथ ही वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा कर तय किया कि जनता के मुद्दों और वन नेशन-वन इलेक्शन के खिलाफ जनता के बीच जाग्रति अभियान चलाएंगे। बैठक में चुनाव संचालन नियमों में संशोधन की आलोचना करते हुए उनको वापस लेने की मांग की गई। बैठक में सचिव मंडल सदस्य सदस्यों के कार्य आवंटन व जिले प्रभारी पर भी चर्चा हुई।
Comment List